ऐसे राजस्व शब्द जो बिहार भूमि सुधार अधिनियम 1950 के प्रभाव से अब कानून अमान्य है।

१*हुकुमनामा किसे कहते है? यह कैसा होता है ?

उत्तर: परती जमीन को कोड कर बनाने या पूर्व जमींदार की खास जमीन को खेती करने वास्ते रैयत को दी गई लिखित अनुमति हुकुम नामा कहलाता है ।उदाहरण के लिए यह एक प्रकार का पट्टा में दी गई जमीन है।

२*हिनहेयत या होनहेयत क्या है?

उत्तर: जीवन पर्यंत दान, साधारणत महिलाओं के लिए दिया गया अनुदान को कहते है।

३*हिनहेयाति क्या होता है?

उत्तर: अनुदान में दी गई वह जमीन जो सिर्फ दखलकार के जीवन काल तक ही सीमित थी।

४*हारी का या हर ताकि किसे कहते हैं

Comments

Popular posts from this blog

सर्वे क्या हैं? यह कितने चरणो मे संपन्न किया जाता हैं?

सर्वे करने से पूर्व अमीन को किन-किन बातों पर ध्यान देना चाहिए?

* अमीन किसे कहते हैं ?